हैं कि संसार व्यापी साम्राज्यवाद की सारी ताकतें चीन की गुण्डाशाही और
2.
यदि ये भलेमानस केवल इतनी ही दया करें कि अड़ंगे लगाना छोड़ दें, तो यह चीज बात की बात में संसार व्यापी बन जाए।
3.
तभी अमेरिकी पूंजी का साम्राज्य संसार व्यापी हो सकता था, जब यूरोप को भी `लातीन अमेरिका 'जैसा बनाया जा सके? पूर्वी एशिया में हीइसके लिए अभी अवसर नहीं था.
4.
अतः तानाशाही प्रवृत्ति का खतरा संसार व्यापी खतरा है और उपन्यास के लिये यह खतरा अतिविकसित व्यावसायिक संस्कृति में भी है और अति संगठित सामूहिक संस्कृति में भी...
5.
देश के शासन की रचना ऐसी है देश की वृद्धि के साथ-साथ शिक्षा, व्यवसाय, कृषि, राजसभा स्थानीय स्वराज्य और सरकारी नौकरी के स्थानों में धनिक ही अधिक बढ़ सकेंगे किंतु इस कृत्रिमता के खिलाफ एक संसार व्यापी आंदोलन चल रहा है।
6.
आधी रात के अंतिम घंटे के बाद, इस अवसर पर उपस्थित संविधान सभा के सभी सदस्य यह शपथ लें-‘इस पवित्र क्षण में जबकि भारत के लोगों ने दु:ख झेलकर और त्याग करके स्वतंत्रता प्राप्त की है, मैं, जो कि भारत की संविधान सभा का सदस्य हूँ, पूर्ण विनयपूर्वक भारत और उसके निवासियों की सेवा के प्रति, अपने को इस उद्देश्य से अर्पित करता हूँ कि यह प्राचीन भूमि संसार में अपना उपयुक्त स्थान ग्रहण करे और संसार व्यापी शांति और मनुष्य मात्र के कल्याण के निमित्त अपना पूरा और इच्छापूर्ण अनुदान प्रस्तुत करे।